व्हाट्सएप से गैस कैसे बुक करें ?

व्हाट्सएप से भारत गैस कैसे बुक करें ? इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारत गैस बुक करना सीखेंगे । व्हाट्सएप से गैस सिलिन्डर की बुकिंग करना सबसे तेज और आसान तरीका है। भारत गैस एचपी गैस और इंडेन गैस जैसे सभी कंपनियां गैस सिलिन्डर की बुकिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रही है । देखा जाए तो गैस सिलिन्डर की बुकिंग के अन्य तरीके भी है जैसे की IVRS कॉलिंग, आनलाइन बुकिंग और कई अन्य लेकिन व्हाट्सएप से गैस की बुकिंग सबसे आसान तरीकों मे से एक है । व्हाट्सएप से गैस बुकिंग करने में कुछ ही सेकंड्स का समय लगता है और आपको किसी भी IVRS नंबर पर कॉल या SMS करने की जरुरत नहीं पड़ती है ।

व्हाट्सएप से गैस बुकिंग करने के लिए प्रक्रिया

भारत गैस के व्हाट्सएप नंबर से जुड़े

भारत गैस का व्हाट्सएप बुकिंग हेल्प लाइन नंबर है:

1800224344

इस मोबाईल नंबर को अपने फोन मे सेव कर लें ।

व्हाट्सएप द्वारा बुकिंग स्टार्ट करें

व्हाट्सप्प द्वारा दो तरह से गैस सिलिन्डर की बुकिंग की जा सकती है ।

रेजिस्टर्ड व्हाट्सएप द्वारा बुकिंग

1 व्हाट्सएप से 1800224344 पर Hi टाइप करके भेजें । 

2 अब एक ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स मैसेज मिलेगा जिसमे नीचे मेन मेनू का ऑप्शन दिया है उस पर क्लिक करना है।

3 Book Cylinder को सेलेक्ट करने के बाद Send बटन पर क्लिक करें । 

4 अब For Self बटन पर क्लिक करें । 

5 आपके गैस सिलिन्डर की बुकिंग सफलता पूर्वक हो जाएगी 👍।

बिना रेजिस्टर्ड व्हाट्सएप द्वारा बुकिंग

1 उपरोक्त प्रक्रिया से 3 नंबर तक फॉलो करें । 

2 For Others बटन पर क्लिक करें । 

3 गैस मे रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर टाइप करके Send करें । 

4 गैस मे रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP को टाइप करके Send करें ।

5 आपके गैस सिलिन्डर की बुकिंग सफलता पूर्वक हो जाएगी 👍।

ऑनलाइन पेमेंट

बुकिंग हो जाने के बाद ऑनलाइन पेमेंट का बटन चैट मे या जाएगा । आपकी इच्छा हो तो आप अनलाइन पेमेंट कर सकते है । आप डेलीवेरी के समय कैश देना चाहते है तो आपको ऑनलाइन करने की जरुरत नहीं है। बुकिंग स्वतः ही कैश ऑन डिलीवरी में बदल जायेगा ।

महत्वपूर्ण बातें

भारत गैस की व्हाट्सएप बुकिंग सर्विस 24*7 उपलब्ध रहती है ।

बुकिंग के लिए आपका व्हाट्सएप नंबर भारत गैस के साथ रजिस्टर्ड है तो बुकिंग आसान हो जाती है ।

आपका व्हाट्सएप नंबर भारत गैस के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप अपने गैस की बुकिंग कर सकते है ।

1 thought on “व्हाट्सएप से गैस कैसे बुक करें ?”

Leave a Comment